Breaking News

सेवा पखवाड़े के तहत निशुल्क स्वास्थ शिवर का आयोजन

By on September 29, 2022 0 110 Views

कालाढूंगी। कालाढुंगी वार्ड नम्बर 4 में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत निर्धारित प्रोग्राम में निशुल्क स्वास्थ शिवर का आयोजन भाजपा नेता महमूद हसन बंजारा की देखरेख में स्म्प्पन कराया गया ।
निशुल्क स्वास्थ शिवर में डॉक्टर भास्कर रॉय ने शिवर में आये मरीजो का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया इस दौरान उनके साथ डॉक्टर सोनो राय ने भी सहायक के रूप में मरीजो की देख रेख की भाजपा नेता महमूद हसन बंजारा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर मोदी जी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर गांधी के जन्मदिन तक के समय को सेवा पखवाड़े के रूप मनाने का निर्णय लिया है ।उन्होंने कहा प्रदेश भर में भाजपा अल्पसंखयक मोर्चे के कार्यकर्ता पूरी मुस्तेदी के साथ जनता की सेवा में समर्पित होकर पार्टी की नीतियों के अनुसार सेवा पखवाड़े के माध्यम से जनता की सेवा कर रहे है ।अल्पसंखयक समाज के लोगो ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े की सरहाना की वार्ड नम्बर 4 लगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिवर में तीन दर्जनों लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया ।इस दौरान वार्ड नम्बर चार की सभासद नसीम जहाँ ,मुस्तकीम अहमद, कमरूद्दीन अली, हनीफ भाई , राशिद हुसेन ,मोहम्मद समीर ,कलवा कुरेशी ,लियाकत अली ,अब्दुल सलाम, निजामुद्दीन, तस्लीम कुरैशी, ताहिर हुसेन ,शाकिर हूसैन आदि मौजूद थे।