
स्कूटर भी होंगे एयरबैग से लैस, जानिए कब देश में लॉन्च होगा पहला मॉडल ?
नई दिल्ली: हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाते हैं. इसके लिए वाहनों में लगातार सुरक्षा फीचर्स को अपग्रेड किया जा रहा है. साथ ही सरकार द्वारा नियमों में कड़ाई की जा रही है. अभी हाल ही में सभी कारों में कम से कम 6 एयरबैग देने का नियम अनिवार्य किया गया है. लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या दोपहिया वाहन चालकों की होती है, और इसी को ध्यान में दोपहिया चालकों की सुरक्षा के लिए एक टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने स्कूटर को जल्द ही एयरबैग के साथ लॉन्च करने वाली है. इस कंपनी ने हाल ही में स्कूटर में इस फीचर को पेटेंट करवाने के लिए आवेदन किया है.
इस कंपनी ने करवाया है पेटेंट
अपने स्कूटर में भारत में एयरबैग के लिए मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर्स ने पेटेंट के लिए आवेदन किया है. कंपनी अपनी एक्टिवा स्कूटर के साथ देश के ऑटोमोबाइल बाजार के स्कूटर के सेगमेंट में शीर्ष पर बनी हुई है. होंडा अब इस पेटेंट के मिलने के बाद अपने स्कूटर में भी अब तक कार में मिलने वाला एयरबैग फीचर देगी. चलिए जानते हैं स्कूटर को इस फीचर को कैसे लैस किया जाएगा.
स्कूटर में कैसे फिट होगा एयरबैग
स्कूटर में एयर बैग को हैंडल के बीचोबीच लगाया जाएगा जिसे दुर्घटना का पता लगाने के लिए स्कूटर के आगे लगे एक्सीलरोमीटर से जोड़ा जाएगा. यह मौजूदा कारों में लगने वाले सिस्टम से अलग होगा. लेकिन यह सिस्टम कारों में मिलने वाले सिस्टम की तरह काम करेगा. कंपनी इस सिस्टम के लिए काफी समय से तैयारी कर रही है.
कब होगी लॉन्च
होंडा मोटर्स ने थाईलैंड और जापान के अपने एक स्कूटर होंडा पीसीएक्स को साल 2009 में लॉन्च किया था. अब यही स्कूटर कंपनी 2023 में भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस स्कूटर को एयरबैग के साथ लाने के लिए पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि पीसीएक्स को एयरबैग फीचर से लैस करके लॉन्च किया जा सकता है. यह भारत में दोपहिया वाहन में ऐसा फीचर लाने वाली पहली कंपनी होगी.