Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • बिना अनुमति धरना करने, सड़क जाम करने और दिनभर यातायात बाधित रखने के आरोप में 750 बेरोजगारों पर मुकदमा

बिना अनुमति धरना करने, सड़क जाम करने और दिनभर यातायात बाधित रखने के आरोप में 750 बेरोजगारों पर मुकदमा

By on October 18, 2022 0 141 Views

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास कूच करने वाले 750 बेरोजगार कानूनी कार्रवाई की जद में आ गए हैं। बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने, सड़क पर जाम लगने और दिनभर यातायात बाधित रखने के आरोप में इनपर केस दर्ज किया गया है। कूच करने वालों पर कुल तीन केस दर्ज हुए हैं। इनमें दो डालनवाला थाने और शहर कोतवाली का है।

सोमवार को बेरोजगारों के अलग-अलग संगठन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इसमें आशुलिपिक, जेई और एलटी भर्ती की मांग के मुद्दों उठाते हुए लोग शामिल रहे। इनके कूच मुख्यमंत्री आवास तक गए। इनमें एलटी संघ वालों ने ग्लोब चौक के पास भी सड़क जाम की। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास की तरफ गए। हाथीबड़कला के पास इन्हें रोक लिया गया। यहां दिनभर इन्होंने जाम लगाए रखा। इससे आवाजाही में लोगों को परेशानी हुई। इसे लेकर हाथीबड़कला चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ की तरफ से दो अलग-अलग दल में शामिल लोगों दो केस दर्ज किए गए हैं। वहीं ग्लोब चौक के पास जमा लगाने पर धारा चौकी पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन केस में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार, विकास पंवार, संदीप पंवार, अंकित डंगवाल, विनय जमलोकी, अरविंद असवाल, अनंत रतूड़ी, विनय प्रकाश, हरीश बंगवाल समेत कुल 750 युवाओं को आरोपी बनाया गया है।