- Home
- उत्तराखण्ड
- दीपक व भीम सिंह ने जीते गोल्ड मेडल।

दीपक व भीम सिंह ने जीते गोल्ड मेडल।
कालाढूंगी। देवभूमि मास्टर एथलिस्ट देहरादून द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कालाढूंगी निवासी दीपक सिंह नेगी एवं धमोला निवासी भीम सिंह वैध जी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। प्रेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीम सिंह ने 100 एवं 200 मीटर दौड़ और गोला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है। जबकि दीपक सिंह नेगी ने लंबी कूद, ट्रिपल जंप 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। क्षेत्र के यह दोनो खिलाड़ी इससे पहले भी अनेकों बार गोल्ड मेडल आदि जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे हैं ।