Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कर्मचारियों की उपस्थिति देखने को छापेमारी। पॉलिटेक्निक एवं नगर पंचायत में मिली गंदगी।

कर्मचारियों की उपस्थिति देखने को छापेमारी। पॉलिटेक्निक एवं नगर पंचायत में मिली गंदगी।

By on November 17, 2022 0 159 Views

कालाढूंगी। कार्यालयों में कर्मचारी समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं। यह देखने के लिए
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार गुरुवार को कालाढूंगी उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कई विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय उद्यान विभाग, विद्युत उप खंड, नगर पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय पॉलीटेक्निक, आईटीआई, राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए कर्चारियों के समय पहुंचने एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। नगर पंचायत में प्रवेश करते ही एसडीएम ने स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा नगर पंचायत कार्यालय में दुर्गंध का यह हाल है तो नगर क्षेत्र के हाल क्या होंगे। उन्होंने कार्यालय के मुख्य द्वारों पर कार्यालय बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। राजकीय पॉलीटेक्निक में भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम कोहली ने बताया कि सभी कार्यालयों में कर्मचारी उपस्थित मिले, कुछ नियम अनुसार छुट्टी पर पाए गए। इस दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी आदि उपस्थित रहे।