
बच्चों को नशे से दूर रखने और नाबालिग को वाहन ना देने की सलाह। कालाढूंगी पुलिस का अभियान जारी।
कालाढूंगी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे से दूर रखने, नाबालिग को वाहन ना देने और महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कालाढूंगी के वार्ड नंबर 2 में संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत द्वारा लोगों से अपने बच्चों को नशे से दूर रखने की नसीहत देते हुए महिला सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा नशे की लत में पड़ने वाले का भविष्य बर्बाद हो जाता है। जिंदगी बड़ी अनमोल है इसलिए अपने बच्चो को नशे से दूर रखें, उनके साथ थोड़ा समय बितायें ताकि आपको उनकी गतिविधियों के बारे में पता चल सके। महिलाएं अपने मोबाइल में उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करें, जिस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस दौरान एस,आई, गगनदीप, संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता, रेखा गुप्ता, प्रेम चंद्र मित्तल, मीना मंडेला, मंजू भट्ट, चित्रा जोशी, जगदीश धामी, यासमीन, मो, इमरान, शाकिर अली, इंदिरा कन्याल, वकील अहमद, मो, जुनेद आदि उपस्थित रहे।