Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • परीक्षाओं से पूर्व सभी छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने के लिए रणनीति बनाई जाए।

परीक्षाओं से पूर्व सभी छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने के लिए रणनीति बनाई जाए।

By on July 5, 2021 0 319 Views

रामनगर।(नाजिम सलमान) एनएसयूआई ने रामनगर में एनएसयूआई के कुमाऊँ अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में रानीखेत रोड स्थित एक होटल में सोमवार को प्रेस वार्ता कर सरकार से मांग करते हुए कहा कि परीक्षाओं से पूर्व सभी छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने के लिए कोई ठोस रणनीति बनाई जाए। साथ ही यह भी कहा कि बिना टीकाकरण के परीक्षाएं करवाने का एनएसयूआई विरोध करेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हजारों लोग अपनी जान गवा चुकी हैं और यह एक भयंकर बीमारी है।उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पास देशवासियों को लगाने के लिए वैक्सीन नहीं है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई हैं। लोकडाउन के कारण लोग परेशान हैं और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही हैं।उन्होंने कहा कि लाखों छात्र हर साल अलग-अलग परीक्षायें देते हैं यदि समय रहते हुए छात्रों के लिए टीकाकरण नहीं किया गया तो उनके भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।उन्होंने कहा कि पहले ही प्रधानमंत्री की लापरवाही की वजहों से देशभर में लाखों लोगों की जान चली गई हैं।उन्होंने पहले टीकाकरण करने के लिए सरकार से अपील की है।शीघ्र ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।इस दौरान प्रशांत मनराल,हर्षित पांडे,सलमान सलमानी,विकास कुमार, ललित कडकोटी,हर्षवर्धन पांडे,तहसीन रजा,पवन हालसी,धीरज रावत आदि मौजूद रहे।