Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • छात्राओं को कराया कॉर्बेट संग्रहालय का भ्रमण।

छात्राओं को कराया कॉर्बेट संग्रहालय का भ्रमण।

By on January 1, 2023 0 233 Views

कालाढूंगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्राओं को कालाढूंगी स्थित विश्वविख्यात जिम कॉर्बेट संग्रहालय का भ्रमण कराते हुए उन्हें कॉर्बेट से जुड़ी बाते बताई गई। यहां कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के इंदर सिंह बिष्ट ने जिम कॉर्बेट द्वारा दिए गए योगदान के बारे बताया। कालाढूंगी के गोस्वामी विद्या मंदिर में लगे शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। यह शिविर राबाइंका प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी के निर्देशन और कार्यक्रम अधिकारी हेमा रानी के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी नीमा बनकोटी, चंद्रा जोशी, हिमानी, नंदराम आदि उपस्थित रहे।