Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • माल रोड में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

माल रोड में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

By on July 8, 2021 0 291 Views

नैनीताल,माल रोड में ई-रिक्शा का संचालन शुरू कर दिया गया है। एसडीएम प्रतीक जैन और पालिका चेयरमैन सचिन नेगी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। प्रथम चरण में पांच रिक्शो का संचालन किया जाना है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी। शहर में ई रिक्शा संचालन की मांग की जा रही थी। मगर कई परेशानियां आने के कारण ई-रिक्शा का संचालन नहीं हो पाया। रिक्शा संचालन समिति और शहरवासियों की लगातार मांग के बाद पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने इसको लेकर फिर कवायद शुरू की। बीते वर्ष हल्द्वानी से कई बार रिक्शे मंगा कर उनका ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल होने के बाद पांच रिक्शों का संचालन कर दिया गया है। गुरुवार को पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, एसडीएम प्रतीक जैन,ईओ ने बताया कि फिलहाल पांच रिक्शो का संचालन शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए कैपिटल सिनेमा के समीप पार्किंग और चार्जिंग स्थल बनाया गया है। चार सवारी क्षमता वाले रिक्शे में सवारी के लिए प्रति व्यक्ति दस रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इस दौरान नैनीताल बैंक मालरोड के शाखा प्रबंधक मोहन चंद्र पांडे कोतवाल अशोक कुमार, सभासद निर्मला चंद्रा, सपना बिष्ट, तारा राणा, राहुल पुजारी, दीपक बर्गली, राजू टाक, भगवत रावत, पुष्कर बोरा, प्रेमा अधिकारी, रेखा आर्य, गजाला कमाल, सागर आर्य, मनोज जगाती, शिवराज नेगी समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।