Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • कोटाबाग के पांच विद्यार्थीयों का राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय मे चयन

कोटाबाग के पांच विद्यार्थीयों का राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय मे चयन

By on April 10, 2023 0 224 Views

कालाढूंगी।दून मॉडर्न एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पतलिया कोटाबाग के पांच विद्यार्थीयों का राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय मे चयन।होने पर परिवार व विद्यालय में खुशी का माहौल।
दून मॉडर्न एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटाबाग के पांच बच्चो गौरी भट्ट, गीतिका तिवारी,नव्या आर्या,गुंजन कोटिया व स्वास्तिक बोहरा का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात नैनीताल मे चयन हुआ है।इस अवसर पर समस्त चयनित विद्यार्थियो को स्कूल प्रबंधक श्री मनोज बुढलाकोटी , प्रधानाचार्या व समस्त शिक्षको ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।