Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • फ्री मे करना चाह रहा था सफर ? रेलवे स्टेशन पर TTE ने अभियंता को पीटा, VIRAL हो रही VIDEO, देखें…और जानें किस पर हुई क्या कार्रवाई ?

फ्री मे करना चाह रहा था सफर ? रेलवे स्टेशन पर TTE ने अभियंता को पीटा, VIRAL हो रही VIDEO, देखें…और जानें किस पर हुई क्या कार्रवाई ?

By on April 11, 2023 0 267 Views

गोरखपुर: रेलवे स्टेशन पर पुलिस आवास निगम लिमिटेड के अवर अभियंता को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में बेंच पर बैठे अवर अभियंता को टीटीई पीट रहे हैं। हैरत की बात यह है कि जिस अवर अभियंता को पीटा जा रहा है उन्हें दो दिन पहले सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट के मामले में जीआरपी ने जेल भेजा है। अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं।

 

यह है पूरा मामला

लखनऊ के इस्माइलगंज, बुलडिया टावर निवासी अंसार अली पुलिस आवास निगम लिमिटेड में अवर अभियंता हैं। छह अप्रैल को बस्ती पुलिस लाइन में हो रहे बैरक का निर्माण कार्य देखने आए थे। मोहद्दीपुर स्थित कार्यालय के अधिशासी अभियंता से मिलने के बाद कुशीनगर एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के लिए निकले। ट्रेन के एसी कोच में बैठने को लेकर टीटीई से विवाद हो गया।

मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में अभियंता को भेजा गया जेल

घटना के बाद टीटीई मजहर हुसैन ने मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए अंसार अली के विरुद्ध जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद जीआरपी ने जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो में अवर अभियंता की टीटीई पिटाई करते दिख रहे हैं। तहरीर मिलने पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

टीटीई का आरोप, एसी कोच में जबरन बैठ रहे थे

टीटीई का आरोप, एसी कोच में जबरन बैठ रहे थे मुकदमा दर्ज कराने वाले टीटीई मजहर हुसैन का आरोप है कि अंसार अली के पास स्लीपर का टिकट था। लखनऊ तक एसी कोच में जाने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर अभद्रता शुरू कर दी।