Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • कर्नाटक चुनाव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उत्तराखंड के कई मंत्री, सांसद समेत 16 वरिष्ठ नेताओं की टीम चुनाव मे सक्रिय…

कर्नाटक चुनाव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा उत्तराखंड के कई मंत्री, सांसद समेत 16 वरिष्ठ नेताओं की टीम चुनाव मे सक्रिय…

By on April 20, 2023 0 184 Views

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री एवं सांसदों समेत 16 वरिष्ठ नेताओं की अपनी टीम के साथ कर्नाटक चुनाव अभियान के प्रथम चरण में उतरने जा रहे है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत बताया  कि मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को राज्य की पहचान से जुड़े शीर्ष प्रभावशाली एवं प्रबुद्धजनों के साथ व्यापक स्तर पर सुनकर ऐतिहासिक बनाया जाएगा । उन्होंने चार धाम यात्रा तैयारियों को लेकर संतोष जताते हुए राहुल गांधी को भी कपाटोद्घाटन के अवसर पर आने का न्यौता दिया, ताकि उनकी और उनके नेताओं की आंखों में लगा आपदा में राजनैतिक अवसर तलाशने का चश्मा उतर सके ।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि कर्नाटक चुनाव के प्रथम चरण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, सांसद समेत कुल 16 वरिष्ठ पार्टी नेताओं को भेजा जा रहा है । वह स्वयं 25-26 तारीख को वहां की सतना समेत अनेक विधानसभा का दौरा करेंगे । पहले से ही मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार वहां सक्रिय हो गए हैं । साथ ही विधायक विनोद चमोली, राजेश शुक्ला, शिव अरोड़ा के अतिरिक्त सौरभ थपलियाल, ललित पंत, अरविंद पांडे को प्रमुख रूप से भेजा जा रहा है ।