Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मंदिर समिति गर्जिया द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिवर

मंदिर समिति गर्जिया द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिवर

By on April 24, 2023 0 224 Views

रामनगर। मंदिरसमिति गर्जिया के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी जी व समिति के सदस्यों द्वारा (उत्तराखंड चरेटिबल ऑई हॉस्पिटल)द्वारा निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर गर्जिया मंदिर मे रह रहे लोगो,मंदिर आये श्रधांलुओं व आस पास के गावो के लोगो के लिए मंदिर प्रांगण मे लगाया गया, जिसमे नेत्र स्वास्थ्य हेतु डॉ मुजीब आलम(ऑई स्पेस्लिस्ट) व सहायिका मीनू वेध्य रहे,शिवर मे नेत्रों के कई तरह के टेस्ट निःशुल्क करे गए,जिसमे बुजर्गो को मोतियाबिंद, दूर पास की नेत्र दृष्टि का इलाज बताया गया,साँथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गयी।नेत्र स्वास्थ्य शिवर का लाभ 47 लोगो द्वारा लिया गया, जिसमे सबसे ज्यादा महिलाओ व बच्चों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया।नेत्र स्वास्थ्य शिवर मे कई लोगो द्वारा चश्मे भी बनाये गए,चश्मो की जाँच हेतु उमेश कुमार जी रहे,अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी जी द्वारा बताया गया की इस तरह के मुफ्त व निःशुल्क शिवर समिति मंदिर सेवको के लिए लगाती रहती है,कार्यक्रम मे नगरपालिका सभासद भुवन सिंह डंगवाल, समिति सदस्य गोविन्द बधानी,रमेश मिश्रा,मुकेश गुणवंत,फोटोग्राफर यूनियन अध्यक्ष मोनू यादव आदि लोगो ने सहयोग किया।