Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मई दिवस में व्यापक भागीदारी को लेकर किया जनसंपर्क…

मई दिवस में व्यापक भागीदारी को लेकर किया जनसंपर्क…

By on April 29, 2023 0 236 Views

राममगर। जदूरदिवस पर होने वाली रैली व सभा में सभी वर्गों को व्यापक भागीदारी को लेकर मई दिवस आयोजन समिति द्वारा व्यापक जनसंपर्क किया गया।आयोजन समिति के संयोजक चंद्रबल्लभ छिम्वाल सह संयोजक लालमणि के नेतृत्व में एक टीम ने वन निगम,लोक निर्माण विभाग,वन विभाग,सिंचाई विभाग,तहसील कार्यालय व शिक्षा विभाग के कार्यालयों,विद्यालयों,स्थानीय फैक्ट्रियों में संपर्क किया।टीम ने सभी से 1मई को सांय 5 बजे से नगर पालिका परिसर से निकलने वाले जुलूस में अधिकतम भागीदारी की अपील की।

कार्यालयों में हुई बैठकों के दौरान वक्ताओं ने कहा सरकार की निजीकरण परस्त नीतियों के चलते मजदूरों,कार्मिकों ने जो कुछ भी पाया था वह धीरे धीरे छीना जा रहा है।शिक्षक मंडल द्वारा मई दिवस की वर्तमान दौर में प्रासंगिकता पर एक गोष्ठी 30 अप्रैल प्रात साढ़े दस बजे से राजकीय प्राथमिक विद्यालय घासमंडी में होने की भी जानकारी दी गई।
इस दौरान कर्मचारी शिक्षक संगठन के मंडलीय अध्यक्ष नवेंदु मठपाल,वन निगम कर्मचारी यूनियन के गिरीश आर्या, पानसिंह नेगी ,बी डी नेनवाल,नंदराम आर्य,बालकृष्ण चंद,, जमन आर्य मौजूद रहे।