Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण।

विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण।

By on April 29, 2023 0 227 Views

कालाढूंगी। विकास खंड कोटाबाग के दूरस्थ गांव धापला में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी के वरिष्ठ दृष्टि मितिज्ञ धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने हाईस्कूल के विद्यार्थियों सहित कई ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण करते हुए उन्हें उचित परामर्श भी दिया। धर्मेंद्र मिश्र ने बताया विद्यालय के 35 विद्यार्थी और 20 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें 2 छात्राओं की दृष्टि को कमजोर पाई गई, जिन्हें निशुल्क रूप से चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी के साथ 40 वर्ष से अधिक बीपीएल कार्ड वाले 10 ग्रामीणों को भी चश्मे उपलब्ध कराए गए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से कहा कि आंखें जिंदगी का अनमोल तोहफा है। इसकी कद्र कीजिए और आंखों की देखभाल करते रहें, स्वच्छता का खास ख्याल रखें हरि सब्जियों का अधिक सेवन करने के लिए भी बताया गया। इस दौरान प्रधान दयानंद आर्या, प्रभारी प्रधानाचार्य हरिकेश प्रसाद, शिक्षक राजेश रावत आदि उपस्थित रहे।