Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • यहाँ आकर्षण का केंद्र बना बकरों का जोड़ा, दोनों कानों में अरबी में लिखा अल्लाह मुहम्मद !

यहाँ आकर्षण का केंद्र बना बकरों का जोड़ा, दोनों कानों में अरबी में लिखा अल्लाह मुहम्मद !

By on May 13, 2023 0 230 Views

हराइच : मिहींपुरवा विकास खंड के कारीकोट ग्राम पंचायत के मजरा राजारामताड़ा में अद्भुद बकरों का जोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बकरे के कान के दोनों छोर पर अरबी में अल्लाह मुहम्मद लिखा हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर इन बकरों की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। बकरों के कानों पर अल्लाह मुहम्मद लिखा हर कोई देखना चाह रहा है। बकरीद का त्योहार नजदीक होने के कारण मुस्लिम समाज के लोग इन बकरों की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। बकरों की मालकिन सीमा ने बताया कि दोनों बकरे जब तीन माह के थे। घर के बाहर घूमते समय राह से गुजर रहे मुस्लिम समाज के युवक की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने कान पकड़ कर देखा और बताया कि दोनों बकरों के कान के दोनों छोर पर ‘अल्लाह मुहम्मद‘ लिखा है। उन्होंने उनकी बात को नजरंदाज कर दिया। बकरे बड़े होने लगे तो उनके कानों पर लिखा अल्लाह मुहम्मद और स्पष्ट दिखाई देने लगा। बाद में उन्होंने कई मुस्लिम धर्म के जानकारों को बुलाकर इसकी हकीकत जानी तो बकरों के कानों पर अल्लाह मुहम्मद देख लोग दंग रह गए।

सीमा ने बताया कि शुरू में इन बकरों की कीमत 15000 रुपये लग रही थी, लेकिन अब इनकी कीमत लोग 20 से 25 हजार रुपये हो गई है। इसका वजन लगभग 40 से 45 किलोग्राम है। उनका कहना है कि हो सकता है कि ऊपर वाले ने उनकी आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए बकरों को भेजा है।

खानकाह-ए-बाबा हुजूर के खादिम फरमान अली कादरी ने बताया कि बकरों को देखने के लिए मुझे भी बुलाया गया था। मैंने मौके पर जाकर ध्यान से देखा, अल्लाह मुहम्मद दिखाई दे रहा है।