
कच्ची शराब सहित युवक पकड़ा।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) जनपद में लगातार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना अध्य्क्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम म0 उ०नि० मेहनाज अंसारी, कानि० अमित देवरानी, जगबीर सिंह के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं शराब की अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान कैम्पा फैक्ट्री तिराहा चकलुवा से वाहन संख्या -यू, के, 04एस- 4657 को सके होने पर रोक कर चैक किया गया तो वाहन में रखें कट्टे में 43 पाउच करीब 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति निवासी वीरपुरी नगला थाना क़िलाखेड़ा जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति निवासी के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा बरामद मोटरसाइकिल को सीज किया गया है।