Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • नगर पंचायत का दायरा बढ़ाने को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर, विधायक के आवास पर पहुचकर फूलमाला पहना कर उनका आभार व्यक्त किया ।

नगर पंचायत का दायरा बढ़ाने को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर, विधायक के आवास पर पहुचकर फूलमाला पहना कर उनका आभार व्यक्त किया ।

By on May 20, 2023 0 277 Views

कालाढूंगी। नगर पंचायत का दायरा बढ़ाने को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर नगर पंचायत में शामिल किए गए छोटी हल्द्वानी , कालाढूंगी-बंदोबस्ती , कुआंडाट एवं हुड़किया चौड़ के स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को भारी संख्या में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के आवास पर पहुचकर फूलमाला पहना कर उनका आभार व्यक्त किया । गौरतलब है कालाढूंगी नगर पंचायत में लगातार बढ़ रहे आवासीय एवं व्यावसायिक गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय जनता नगर पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं की मांग करती आ रही थी , जिस क्रम में स्थानीय जनता ने कालाढूंगी विधायक से भी कई बार मुलाकात कर सीमा विस्तार करने को कहा था । जिससे जिन क्षेत्रों में नई बसावत हुई है उन सभी रिहायसी क्षेत्रों को भी सीवर , स्ट्रीट लाइट एवं साफ सफाई की व्यवस्था हेतु स्वच्छक की सुविधा मिल सके। कालाढूंगी क्षेत्र से पहुँची स्थानीय जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक भगत का एवं राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए विधायक भगत को फूलमालाओं से लकदक कर दिया । इस मौके पर विधायक भगत ने कहा कालाढूंगी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की लंबे समय से सीमा विस्तार की मांग थी जिस पर उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन एवं जिला प्रशासन से सीमा विस्तार की सम्भावनायें तलाश कर शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा था । जिसकी उनके द्वारा लगातार पैरवी करने के नतीजतन कल की कैबिनेट में मंजूरी मिल गयी है । उन्होंने कहा 1974 में गठित कालाढूंगी नगर पंचायत में वर्तमान में 7200 की आबादी सात वार्डों में निवास करती है । जबकि छोटी हल्द्वानी एवं कालाढूंगी बंदोबस्ती क्षेत्र को नगर पंचायत में जोड़ देने से लगभग दस हजार की आबादी नगर पंचायत क्षेत्र में आ जायेगी । जिनको नगर पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा । उन्होंने कहा 5854 मतदाताओं वाली कालाढूंगी नगर पंचायत में अब लगभग 2200 मतदाताओं के और जुड़ने का अनुमान है । इस दौरान विधायक भगत का धन्यवाद करने वालो में मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल , विनोद बुडलाकोटी , हरीश मेहरा , गोपाल बुडलाकोटी , पुष्कर कैत्यूरा , महेंद्र दिगारी , कविता वालिया ,दीवान सिंह बिष्ट , धर्मानंद रखोलिया, कैलाश बुडलाकोटी , दीनू सती , पूरन जोशी , प्रकाश चंद्र भट्ट , भगवान कुमटिया , आरती टम्टा , ममता शाह , दुर्गा देवी , दीपा देवी , जसविन्दर सिंह , सुच्चा सिंह , हरीश हटवाल , शाकिर हुसैन,कुंदन बसेड़ा समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।