
पैसों की देखरेख करने आए भतीजे व उसकी पत्नी नकदी, जेवरात लेकर फरार
सितारगंज : पैसों की देखरेख के लिए भतीजे व उसकी पत्नी को घर बुलाना महिला को महंगा पड़ गया। आरोप है कि मौका पाते ही दोनों घर में रखे नकदी, जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिडकुल निवासी रेखा पत्नी धमेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति गांव में रहते है। वह अपने छोटे बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है। कहा कि शहर में बन रहे उसके मकान के देखरेख के लिये उसने भतीजे आकाश पुत्र विनोद व उसकी पत्नी शारदा निवासी ग्राम खैर थाना अलीगढ़ यूपी को मदद के लिये बुलाया था। जो उनके साथ ही रह रहे थे। बताया कि पांच जुलाई को वह सिडकुल कंपनी में काम करने चली गई और घर में उसके दो छोटे बच्चे अंश, राशि के साथ आकाश, उसकी पत्नी शारदा थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने आकाश को अलमारी की चाबी देते हुए कहा कि वह छत और सरिया, सीमेंट व लेबर भुगतान के लिये उसने 1.20 लाख रुपये रखे है। आरोप है कि ड्यूटी से करीब तीन बजे वापस आने पर दोनों पति, पत्नी घर में नहीं थे। कमरे की तलाशी लेने पर देखा तो अलमारी खुली थी, उसमें रखी नकदी गायब थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका भतीजा आकाश, उसकी पत्नी शारदा घर से नकदी, तीन जोड़ पायल, मंगलसूत्र, कानों के टप्स, तीन मोबाइल फोन चुरा ले गये। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुट गई हैं।