
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा हरेला उत्सव के अवसर परवृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा हरेला उत्सव के अवसर पर हनुमानगढ़ ईको पार्क नैनीताल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती प्रीतू शर्मा व सिविल जज (सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री इमरान मौ0 खान द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी श्री प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि प्राधिकरण पूरे सप्ताह हरेला के अवसर पर वन विभाग के सहयोग से वृ़़क्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा।
प्राधिकरण द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर पौधे लगाये गये। अपर जिला जज श्रीमती प्रीतू शर्मा द्वारा हरेला उत्सव का महत्व बताते हुए पर्यावरण प्रति संवेदनशील होने के बारे में सभी से अपील की गयी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में परिवार न्यायाधीश श्री अन्जूश्री जुयाल, अपर जिला जज श्री राकेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री एम0एम0 पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती ज्योत्सना, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्री सुशील शर्मा, अभियोजना अधिकारी श्रद्वा, अधिवक्ता नवीन चन्द्र, प्रमोद तिवारी, पंकज कुमार, हरेन्द्र सिंह, मौ0 खुर्शिद हुसैन उपस्थित रहे।