Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • पंचायत भवन में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी किट के वितरण का शुभारम्भ किया गया

पंचायत भवन में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी किट के वितरण का शुभारम्भ किया गया

By on July 17, 2021 0 246 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) कमोला के पंचायत भवन में बाल विकास परियोजना कोटाबाग में क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के जिलाध्यक्ष / ब्लॉक स्वास्थ्य संगठन के अध्य्क्ष गंगा सिंह सामन्त के कर कमलों से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी किट के वितरण का शुभारम्भ किया गया, योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालत हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी भाग्यवन्ती पाण्डेय ने कहा उत्तराखण्ड राज्य में गर्भवती महिलाओं व शिशु के पोषण एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हेतु मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना संचालित की गयी है। इस योजना का उद्देश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाना, प्रसव के माँ एवं शिशु को आवश्यक सामग्री प्रदान करना समय जिससे माँ एवं नवजात शिशु की अतिरिक्त देखभाल की जा सके। स्तनपान के विषय में जानकारी, प्रसव के पश्चात स्वच्छता के बारे में जागरूक करना तथा बच्चे के परिवार को सरकारी योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, नन्दा गौरा योजना की जानकारी देना है। इस योजना का लाभ प्रथम, द्वितीय व जुड़वाँ बच्चियों के जन्म पर ही प्रसव वाली महिलाओं को दिया जाता है, पात्र महिला उत्तराखण्ड राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगा सामन्त द्वारा 21 पात्र महिलायो को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। पर नीरू पाण्डेय (सुपरवाइजर) सुनीता पन्त (सुपरवाइजर) मनोज सिंह (ब्लॉक कार्डिनेटर एम० ए० एम०) लीला, विमला जोशी, रेखा, गीता , आदि उपस्थित रहे ।