
तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लोगों का मौत के घाट उतारा
लखनऊ। तेज रफ्तार ट्रक न पांच लोगों को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब
वह इटौंजा-कुर्सी रोड पर टिकरी गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ
बजे अचानक मारूति वैन पर पलट गया। हादसे में वैन ट्रक के नीचे दब गई और
वैन में सवार मासूम सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में
कुल आठ लोग सवार थे। जिसमें से सात उन्नाव जनपद के औरास नंदौली गांव के व
एक कानपुर देहात के रसूलाबाद थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना की
सूचना मिलते ही मौके पर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
हृदेश कुमार,तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा,सीओ हृदयेश कठेरिया, एसओ इटौंजा
जितेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक बीकेटी योगेंद्र सिंह,चैकी
प्रभारी महिंगवा शिवाकांत मिश्रा सहित मौके पर पहुंच क्रेन की मदद से
पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। करीब दो
घंटे चले रेस्क्यू के बाद सभी को निकाला गया। एसओ इटौंजा जितेंद्र कुमार
सिंह ने बताया कि वैन सवार लोग उन्नाव से बाराबंकी जिले में स्थित
महादेवा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। वैन में उन्नाव जनपद के औरास नंदौली
गांव के रहने वाले इंद्र बहादुर सिंह ;60द्ध उनका बेटा अनुज सिंह ;22द्ध,
आर्यन सिंह ;18द्ध, दुर्गेश सिंह ;26द्ध के अलावा भवानी सिंह ;38द्ध,
बबिता सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी कानपुर देहात रसूलाबाद लक्ष्मणपुर
तिलक और उनका बेटा अर्नव ;3द्ध सवार थे।मारुती वैन नंबर यूपी 32
डीडब्ल्यू 2559 इटौंजा की ओर से कुर्सी रोड की तरफ से जा रही थी, जबकि
ट्रक नंबर यूपी 15 डीटी 4320 भी कुर्सी रोड की ओर जा रहा था। इस बीच,
ट्रक अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया। ट्रक में ऊपर तक आम लदा था। सूचना
मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा। आनन-फानन क्रेन मंगाई गई। ग्रामीणों
की मदद से रेस्क्यू कर वैन में फंसे लोगों को निकालकर स्थानीय अस्पताल
भेजा गया। जहां, डाक्टरों ने इंद्र बहादुर, अनुज और बबिता की हालत नाजुक
देख उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जबकि अर्नव सिंह, आर्यन
सिंह, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह और भवानी सिंह को मृत घोषित कर दिया।
पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।