Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • शौच के लिए गए युवक के साथ दबंगों ने की बर्बरता, डॉक्टरों ने X-ray निकाल कर देखा तो थम गई सांसे

शौच के लिए गए युवक के साथ दबंगों ने की बर्बरता, डॉक्टरों ने X-ray निकाल कर देखा तो थम गई सांसे

By on July 11, 2023 0 265 Views

बीकानेर: हैरान करने वाली ये खबर राजस्थान के बीकानेर शहर से है। ये एक्सरे रिपोर्ट यूपी के रहने वाले राम कुमार का है जो बीकानेर में रहकर मजदूरी कर रहा है। लेकिन तीन दिन से अस्पताल में भर्ती है। उसके गुप्तांग से डॉक्टरों की टीम ने सात इंच लंबा और तीन इंच चौड़ा प्लास्टिक का एक केन निकाला है। फिलहाल उसकी सर्जरी की गई है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मामला हैरान करने वाला है। जेएनवीसी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बीकानेर में दबंगों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में धंसा दिया प्लास्टिक बॉटल

दरअसल रामकुमार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है लेकिन कुछ समय से राजस्थान के बीकानेर और भरतपुर में मजदूरी कर रहा है। कुछ दिनो से वह बीकानेर के जेएनवीसी थाना इलाके में खानाबदोष तरीके से रह रहा था। वहीं पर मजदूरी कर रहा था । तीन दिन पहले सवेरे वह घर से नजदीक जंगल की ओर शौच के लिए गया तो वहां कुछ दबंगों से झगड़ा हो गया।

उन्होनें राम कुमार को पकड़ा और उसके साथ मारपीट कर दी। उसके गुप्तांग में वहीं पर पड़ा हुआ एक ज्सूस का केन घुसेड़ दिया। करीब सात इंच लंबा और तीन इंच चौड़ा यह केन घुसाने के बाद उसे वहीं पर पटक गए। वह जैसे तैसे घर पहुंचा। उसके बाद बेहोश हो गया। उसे अस्पताल लेकर गए तो उसे भर्ती कर लिया गया। एक्सरे में पता चला उसके साथ हैवानियत हुई है। उसके बयान दर्ज कर अब केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

पीड़ित के भाई ने बताया कि उसका भाई दर्द से चिल्ला रहा था। उसने किसी को कुछ नहीं बताया। फिर हम उसे पीबीएम ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद पता चला कि उसके गुप्तांग में कुछ है। पूछताछ करने पर युवक ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। फिलहाल युवक का पीबीएम अस्पताल में आपरेशन हुआ है। चिकित्सकों की टीम ने युवक का आपरेशन कर उसके प्राइवेट पार्ट से प्लास्टिक का केन को निकाला है। फिलहाल युवक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पुलिस युवक का बयान लेने पहुंची, लेकिन युवक की गंभीर स्थिति होने के चलते उसके बयान नहीं हो पाए।