
युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत।
कालाढूंगी।युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।मंगलवार की देर साय कोटाबाग के ग्राम शेरपुर चंदपुर निवासी लक्की रावत पुत्र प्रताप सिंह रावत 18 वर्ष की करंट लगने से दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार लक्की अपने घर में पानी की मोटर चला रहा था तभी अचानक उसको करंट लग गया ।जिसको परिजनों द्वारा आनन फानन में कोटाबाग सरकारी अस्पताल में ले गए जहा डाक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया।घटना से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।बताया जा रहा है मृतक युवक कोटाबाग इंटर कालेज में 12 वी कक्षा का छात्र था।