Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • नैनीताल के लवर पॉइंट से लापता पर्यटक को पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया।

नैनीताल के लवर पॉइंट से लापता पर्यटक को पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया।

By on October 5, 2021 0 284 Views

नैनीताल। फायर स्टेशन नैनीताल पर डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि लवर्स पॉइंट नैनीताल के पास कुछ लोग घूमने गये थे जिनका एक साथी कहीं खो गया है, शीघ्र ही क्षेत्राधिकारी नैनीताल के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल एवम प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नैनीताल सहित पुलिस तथा अग्निशमन यूनिट टीम खोज/बचाव हेतु घटना स्थल के लिए प्रस्थान किया। ।जहां गुमशुदा के साथियों द्वारा बताया गया कि वह लोग लखनऊ से नैनीताल घूमने आये थे इस बीच ट्रैकिंग के दौरान उनका साथी अभिमन्यु अचानक खो गया।
गुमशुदा के साथियों की निशानदेही के आधार पर उक्त व्यक्ति को टिपिन टॉप से सकुशल बरामद किया गया । पूछने पर बताया कि रास्ता भटककर अपने साथियों से बिछड़ गया था। अपने बिछडे साथी के सकुशल मिलने के उपरांत सभी पर्यटकों/स्थानीय लोगो द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।