
तेज बारिश वा बादल फटने से चोरपानी में हुआ भारी नुक्सान, इंदर रावत ने पीड़ितों को दिया राशन वा हर संभव मदद करने का आश्वासन।
रामनगर। कल रात बादल फटने से चोर पानी नाले के उफान के कारण वहां पर रह रहे निवासी नैन सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया । इसके एलावा अन्य आस पास रह रहे लोगों के मकानों में भी पानी घुस गया। जिसका पूर्व ज़िला पंचायत सल्ट व क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी द्वारा इंदर रावत को अवगत कराया गया। इंदर रावत ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन से नाले से मालवा हटवाया और साथ ही कनिया नई बस्ती में जिन घरों में पानी घुसने के कारण राशन आदि का नुकसान हुआ उनके परिवारों को अति शीघ्र राशन व जरूरी वस्तुऐं मुहैया कराई । इंदर रावत पीड़ितों को निकट भविष्य में हर सम्भव सहायता देने का भी आश्वासन दिया। नई बस्ती में साथ में उप प्रधान दीप भाजपा नेता सुबोध चमोली ,भाजपा नेता भूपेन्द्र खाती, पूर्व सैनिक प्रमोद उप्रेती, कॉलोनी के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।