
सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में हुई पूजा अर्चना।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) सावन माह के पहले सोमवार को कालाढूंगी के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन सोमवार को व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। शिव भक्त इस महीने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी मान्यता को लेकर कालाढूंगी शिव मंदिर और बोरेश्वर मंदिर सहित अनेकों मंदिरों में पहले सोमवार पूजा अर्चना हुई।
इस महीने हर सोमवार को व्रत रखने के साथ ही भगवान शिव की विशेष पूजा आराधना भी की जाती है। भक्तों का मानना है कि सावन के महीने के सोमवार दिन का महत्व बहुत ही ज्यादा होता है, इस माह में शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।