
संजय बने हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के महामंत्री।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड में संजय परगाई (पंडित संजय कृष्ण ठाकुर) को उत्तराखंड प्रदेश में प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजय की यह नियुक्ति हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश कुमार राज ने की है। पंडित संजय ठाकुर को भेजे गए नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि बोर्ड से अधिक से अधिक हिंदू समाज के लोगों को जोड़कर बोर्ड को मजबूत करने का काम करेंगे। इधर पंडित संजय कृष्ण ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसको कर्तव्यनिष्ठ होकर पूरा करेंगे।