Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • पत्नी को बैठाकर गंगा में कुदा दी कार, घर से निकलते वक्त पिता-बहन को टक्कर मारकर हुआ था फरार

पत्नी को बैठाकर गंगा में कुदा दी कार, घर से निकलते वक्त पिता-बहन को टक्कर मारकर हुआ था फरार

By on August 27, 2023 0 405 Views

अमरोहा: दिल्ली में टेलरिंग का काम करने वाले अमरोहा के टेलर ने अपनी कार गंगा नदी में कुदा दी. कार में टेलर शाह आलम और उसकी नवविवाहिता पत्नी नाजिया थे. सूचना मिलते ही अमरोहा पुलिस मौके पर पहुंची. 12 घंटे बाद नदी से शाह आलम की लाश मिली. वहीं, नाजिया की तलाश अभी जारी है. मामला गजरौला थानाक्षेत्र के सीकरी गांव का है. यहां रहने वाले टेलर शाह आलम का हाल ही में नाजिया संग निकाह हुआ था. शाह आलम दिल्ली में टेलरिंग का काम करता था. वह चाहता था कि नाजिया उसके साथ आकर रहे. लेकिन शाह आलम के घर वाले नाजिया को उसके साथ नहीं भेज रहे थे. शनिवार की सुबह शाह आलम का इसी बात को लेकर परिवार वालों से विवाद हो गया था .

शाह आलम ने जबरदस्ती नाजिया को कार में बैठाया. जैसे ही उसने कार स्टार्ट की, शाह आलम के पिता शाकिर कार के सामने आकर खड़े हो गए. शाह आलम ने उन्हें कार से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तभी शाह आलम की बहन कार के सामने आ गई. उसे भी शाह आलम ने टक्कर मार कर घायल कर दिया और वहां से निकल गया.

रास्ते में वह जा ही रहा था कि अचानक एक बाइक सवार बीच में आ गया. उसे भी शाह आलम ने टक्कर मारी और आगे निकल गया. फिर बीच रास्ते में उसने अचानक से कार को गंगा नदी में कुदा दिया. कार गिरती देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत पति-पत्नी का रेस्क्यू शुरू किया. 12 घंटे बाद शाह आलम की लाश पुलिस को मिल गई. जबकि, नाजिया की तलाश अभी जारी है. वहीं, शाह आलम के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज अस्पताल में जारी है. बहन को भी हल्की चोटें आई हैं.