Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • सफाई कर्मचारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर नगर में गंदगी के लगे अंबार

सफाई कर्मचारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर नगर में गंदगी के लगे अंबार

By on July 24, 2021 0 244 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) पिछले एक सप्ताह से लगभग सफाई कर्मचारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे है जिस कारण नगर की सफाई व्यवस्था पृरी तरह चरमराई हुई है। ऐसे में नगर के बाजार सहित गली मोहल्ले गन्दगी से पटे पड़े है। सड़को पर चारो ओर कूड़ा ही कूड़ा दिखाई दे रहा है रही सही कसर नगर में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार ने पृरी कर दी शनिवार को नगर का सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र सड़ी गली सब्जी,व पन्नियों व अन्य कूडो से पटा हुआ पड़ा था। ऐसे में कालाढुंगी के प्रतिष्ठित व्यापारी बिशन बगडवाल, ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल की जा रही है तब तक हर दुकानदार का फर्ज है कि व अपनी अपनी दुकान के आगे खुद साफ सफाई रखें जिससे नगर में सुव्च्छता बनी रहे और वर्षा ऋतु में बीमारियों से बचा जा सके। बताते चले वैसे नगर पंचायत की ओर से कूड़ा उठाने वाली पूरे नगर में घूम रही है ।