
विकास भगत ने किया निर्माणधिन सड़क का निरिक्षण।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन )विकास भगत ने किया निर्माणधिन सड़क का निरिक्षण।इस दौरान उनके साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व क्षेत्र वासी मौजूद थे। शनिवार को विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने छडायल की निर्माणाधीन दिव्य रत्न कॉलोनी और गोविन्दपुर गढ़वाल के मुख्य मार्ग का लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी के साथ निरीक्षण किया।ये मार्ग शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के निर्देश पर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा वित्त पोषित है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मार्ग निर्माण में जनता की शिकायतों का संज्ञान ले कर उनको ठीक करने के निर्देश विभाग को दिये।जनता ने जल भराव की शिकायत करते हुए विधायक प्रतिनिधि से मार्ग का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था।
शनिवार को निरीक्षण में सहायक अभियंता विनोद सनवाल,कनिष्क अभियंता सुरेन्द्र मर्तोलिया ,भाजपा नेता आनन्दी बिष्ठ ,गौरव जोशी ,राजू पांडेय ,पंकज मलरा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।