Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • पत्नी के बाद पति ने भी की आत्महत्या

पत्नी के बाद पति ने भी की आत्महत्या

By on July 26, 2021 0 308 Views

ऋषिकेश।एक होटल में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर उन्हें सूचना मिली की आशीष राणा (22) निवासी सेमगांव, थाना लंबगांव, टिहरी गढ़वाल नटराज चौक स्थित एक होटल के कमरे में रुका है। वह काफी देरे से दरवाजा नहीं खोल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होटल का दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। छानबीन के बाद पता चला कि युवक ढालवाला स्थित गत्ता फैक्ट्री में काम करता था। ढालवाला में वह अपनी पत्नी आरती (19) के साथ रहता था। इनके शादी को करीब नौ महीने का समय हो गया था। बीते 21 जुलाई को उसकी पत्नी ने भी ढालवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। इसके चलते मायके पक्षवालों ने थाना मुनिकीरेती में युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना मुनिकीरेती पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था। आशीष राणा ने सुसाइड नोट में लिखा मैंने अपनी पत्नी को नहीं मारा है। मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। मम्मी-पापा मैं आप लोगों से भी बहुत प्यार करता हूं, हो सके तो मुझे माफ कर देना। मैंने अपनी पत्नी को नहीं मारा है। एक पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर आशीष होटल के कमरे पंखे से झूल गया। घटना की छानबीन में जुटी थाना मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि 21 जुलाई को युवक की पत्नी की भी ढालवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मायके पक्ष की तहरीर पर युवक के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में मुकदमा दर्ज किया था। संभवत: इस कारण युवक मानसिक तनाव में था।