Breaking News

यात्रियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टला।

By on July 27, 2021 0 290 Views

काशीपुर। नशे में धुत रोडवेज चालक 50 यात्रियों से भरी बस में यात्रियों की जान जोखिम में डाल बस चला रहा था। बस चालक की लापारवाही के चलते कई जगह दुर्घटना होते होते बची। चालक को नशे में देख  यात्रियों ने बीच में ही रूकवा दी। इसके बाद यात्री ने बस चालक की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक को पकड़ा और सवारियों को दूसरी बसों से रवाना किया। आपको बता दे बीती रात हरिद्वार से काशीपुर आ रही काशीपुर डिपो की बस संख्या यू के 04पीए1687 का चालक रंजीत राणा हरिद्वार से काशीपुर के लिए चला। बस में पचास सवारियां थीं। बस भागूवाला ढाबे पर रुकी जहाँ चालक-परिचालक तथा सवारियों ने रात लगभग आठ बजे खाना खाया।  जबकि ढाबे पर ही चालक ने जमकर नशा किया।
नशे में धुत चालक बस को लेकर वहां  से चल दिया। यात्रियों ने देखा कि चालक बस को नियंत्रण नहीं कर पा रहा है नशे के करण कई बार बस दुर्घटना होते-होते बची बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।  यात्रियों ने चालक से जबरन बस रुकवाायी। चालक बुरी तरह नशे में धुत था। यात्रियों में से एक ने सूझबूझ का परिचयत देते हुए 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया।  इतना ही नहीं एक यात्री ने रोडवेज बस चालक के नशे में धुत होने का वीडियो भी बना लिया। पुलिस तत्परता दिखाते हुए  मौके पर पहुंची और चालक को बस सहित थाने ले गई। उससे पहले पुलिस ने बस के परिचालक सचिन तोमर से दूसरे चालक या दूसरी बस की व्यवस्था करने को कहा। जिस पर परिचालक ने बस में बैठी धामपुर और काशीपुर की सवारियों को बस संख्या यू के 04पी ए 1124 तथा यू के 04 पी ए 4303 में बैठाकर गंतव्य को रवाना किया। बस के परिचालक सचिन ने मामले की सूचना लिखित में काशीपुर रोडवेज के प्रभारी को दी है। उधर बताया जा रहा है कि बीती रात भी एक चालक यहाँ रोडवेज डिपो के भीतर शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था।