- Home
- उत्तराखण्ड
- नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहों व बस स्टेशन के आसपास अलाव जलाने की मांग

नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहों व बस स्टेशन के आसपास अलाव जलाने की मांग
रामनगर।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने नगर पालिका एवं प्रशासन से नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौराहों व बस स्टेशन के आसपास अलाव जलाने की मांग की है।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने उप जिलाधिकारी रामनगर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामनगर को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि
विगत सप्ताह से पूरे प्रदेश सहित रामनगर कड़ाके की ठंड व शीतलहर से आम जनता एवं यात्री परेशान है। इस कड़ाके की ठंड व शीतलहर में सबसे ज्यादा वे लोग परेशान हैं जो किसी न किसी कार्यवश अपने घर से बाहर यात्रा पर जाने को मजबूर है ।लेकिन नगर पालिका व स्थानीय प्रशासन के द्वारा अभी तक अलाव नहीं जलाए गए हैं जिससे यात्रा पर जाने वाले यात्री एवं बेसहारा लोग शीत लहर एवं कड़ाके की ठंड से परेशान है।उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में एक परंपरा रही है कि शीतलहर में नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका एवं प्रशासन के द्वारा मुख्य चौराहो ,बस स्टेशन के आसपास अलाव जलाए जाते रहे हैं लेकिन इस बार ठंड व शीतलहर होने के बावजूद नगर पालिका एवं स्थानीय प्रशासन सोया हुआ है।उन्होंने प्रशासन एवं नगर पालिका से मांग की है कि ठंड को देखते हुए विगत वर्षों की भांति अविलंब मुख्य चौराहों व स्टेशन के आसपास पूर्व की भांति अलाव की व्यवस्था की जाये,जिससे यात्रा कर रहे लोगों व बेसहारा लोगों को कड़ाके की सर्दी व शीतलहर से राहत मिल सके।वहीं नगर पालिका परिषद के ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि रामनाग के मुख्य चौराहे पर अलाव जलाए जा रहे हैं और जिन क्षेत्रों में अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं शीघ्र ही जलाए जाएंगे।