- Home
- उत्तराखण्ड
- आदर्श राइका कोटाबाग के मुकेश वर्मा अध्यक्ष व गोविंद कुमार बने मंत्री।

आदर्श राइका कोटाबाग के मुकेश वर्मा अध्यक्ष व गोविंद कुमार बने मंत्री।
कोटाबाग। (शाकिर हुसैन) आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज कोटाबाग में शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह रौतेला की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संघ के गठन का चयन हुआ, जिसमें पीटीए अध्यक्ष मुकेश वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष तारा सिंह, मंत्री गोविंद कुमार पांडे कोषाध्यक्ष हँसा देवी, जीवन मेहरा, देवेंद्र नेगी, सदस्य सहित पूरी टीम का गठन हुआ। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह रौतेला व समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने विद्यालय के पठन-पाठन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा की प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम भूमिका में है, और यहां के छात्र – छात्राएं सत प्रतिशत प्राप्त अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, साथ ही भविष्य में विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। बैठक में शिक्षक सुंदर लाल ने विगत वर्षों के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन डॉ विवेक पाण्डेय ने किया।