Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • कोटाबाग मैं जरूरतमंदों को रजाई – कंबल वितरित किया समाजसेवी ज्योति आनंद ने

कोटाबाग मैं जरूरतमंदों को रजाई – कंबल वितरित किया समाजसेवी ज्योति आनंद ने

By on November 14, 2021 0 348 Views

कोटाबाग। (शाकिर हुसैन) बाल दिवस के मौके पर कोटाबाग की समाजसेवी ज्योति आनन्द जी ने कोटाबाग ब्लॉक के भीमपूरी, कमोला, धमोला मैं गरीब और जरूरतमंदों को रजाई, कंबल बर्तन, जूते – चप्पल, बिस्कुट के पैकिट व बच्चों के खिलौने दिए। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हुई बरसात में कई घरों के लोग काफी कुछ अपना खो चुके थे, इसलिए वो जरूरतमंदों की अपनी तरफ से सहयोग कर रही हैं, इस कार्य में उनके साथ सहयोग करने वालों में धमोला के ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश बुडलाकोटी, कमोला के ग्राम प्रधान मदन बधानी जी, भीमपुरी के ग्राम प्रधान अनिल चन्याल, व मनरेगा जेई ललित शर्मा, युवा भाजपा नेता अंशु पाण्डेय मौजूद रहे। युवा भाजपा नेता अंशु पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने कमोला में एक नेत्रहीन उम्रदराज सूरदास जी को अपने हाथों से जूते पहनाए, तो वहीं धमोला में दो गरीब बच्चों को समाजसेवी ज्योति आनंद जी ने अपने हाथों से जूते चप्पल पहनाए, उनके खाली पैरों में जूते चप्पल पहनाकर हमारा मन प्रसन्न हुआ, और काफी खुशी मिली, जूते चप्पल – पहन ने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी।