Breaking News

सावन के पवित्र महा पर की पूजार्चना

By on July 29, 2021 0 244 Views

हल्द्वानी। (शाकिर हुसैन) सावन के पवित्र के शुभ अवसर पर बरेली रोड गौजाजाली दुर्गा मंदिर में शिव विकास संस्था की उपाध्यक्ष हेमा सनवाल द्वारा पूजार्चना व हवन कार्यक्रम प्रशाद वितरण व भंडारा किया गया प्रसाद वितरण के बाद संस्था द्वारा बैठक की गई जिसमें गरीब बस्तीयों के बच्चों के।स्वास्थ व सुनियोजित शिक्षा के सम्बंध में विचार विमर्श किया

स्वस्थ्य समाज हेतु दैनिक जीवन की दिनचर्या में योग को महत्वपूर्ण बताया योग शिक्षिका मंजू शर्मा ने बताया कि।जिस तरह जीवित रहने के लिए भोजन जरूरी है, उसी तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है।शुद्ध पौष्टिक भोजन व योग इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक हैं आज कोरोनकाल में जहाँ इंटरनेट के जरिये शिक्षा व्यवस्था जारी है ,वही दूसरी ओर बस्तियों में जहाँ इंटरनेट की कोई व्यवस्था नही है ,ऐसे बच्चों के बारे में विचारविर्मश किया, वस्तियों में जाकर समाजिक दूरी बनाते हुए शिक्षण शिवर लगाये जाएंगे। इस कार्यक्रम मैं पतंजलि की जिला प्रभारी पुष्पा पाठक, मंजू शर्मा, श हेमा सनवाल, प्रभा बिष्ट,उमा,आशा,संगीता तिवारी,रीना,शुष्मा,नेहा।आदि लोगों ने अपने विचार रखे।।