Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • ‘कांग्रेस जहां आई-वहीं तबाही लाई’, PM मोदी बोले- 3 दिसंबर के बाद MP में PM आवास का काम और तेज होगा: सुनें बयान :Video

‘कांग्रेस जहां आई-वहीं तबाही लाई’, PM मोदी बोले- 3 दिसंबर के बाद MP में PM आवास का काम और तेज होगा: सुनें बयान :Video

By on November 9, 2023 0 517 Views

नई दिली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने सतना में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है। हारते हुए कांग्रेस के नेता इधर-उधर भागते हुए अब सिर्फ शोर मचा रहे हैं। इसलिए मध्य प्रदेश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है। राज्य के युवाओं को कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं दिखता। राज्य को मोदी द्वारा दी गई गारंटी पर भरोसा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कोई घर ऐसा नहीं होगा, जहां चूल्हा बुझेगा। हम पक्का घर देते हैं, तो उसमें बिजली, शौचालय, नल और उसमें जल भी होता है। राशन भी होता है। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों मैं जहां भी जाता हूं, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की चर्चा होती है। हर जगह खुशी की लहर है। अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है है।