
पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विकास भगत ने ओलंपिक शानदार प्रदर्शन करने पर हॉकी टीम की प्रशंसा।
कालाढुंगी।पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विकास भगत ने ओलंपिक शानदार प्रदर्शन करने पर हॉकी टीम की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि भारत की हाकी टीम ने शानदार और अभूतपूर्व खेल का प्रदर्शन करने के बाद भी ओलम्पिक हॉकी के सेमीफाइनल मैच में भारत की महिला हॉकी टीम को अर्जेन्टीना के हाथ पराजय का सामना करना पड़ा लेकिन 41 साल बाद भारत की महिला टीम ओलम्पिक के सेमीफाइनल में पहुची।
सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना के लिए कप्तान मारिया नोइल ने 18वें और 36 मिनट में गोल दागे, जबकि भारत की ओर से गुरजीत कौर ने मुकाबले के दूसरे मिनट में एकमात्र गोल किया।
यहां से भारत की महिला हॉकी का नया सवेरा प्रारम्भ होता है जो ये बताता है की भारत मे क्रिकेट के अलावा भी और खेल है जिन पर देश की जनता को समर्थन देने की जरूरत है।
भारत की महिला टीम को अभी एक मैच और खेलना है जिसमे पदक की पूरी संभावना है।अगले मैच के लिए भारत की टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं।आशा है अगला मैच भारत जरूर जीतेगा और पदक घर लाएगा।