Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • कच्ची अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

कच्ची अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

By on August 7, 2021 0 577 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) कच्ची अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार कियाहैं। कालाढुंगी थाना अध्य्क्ष दिनेश नाथ महन्त ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार की रात्रि मे थाना कालाढूंगी थाने में तैनात उ०नि० रमेश पंन्त व कानि०जगबीर सिंह अतीक अहमद अमित देवरानी द्वारा दो अभियुक्त गण निवासी ग्राम कमोला थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल को 82 पाउच करीब 36 लीटर कच्ची शराब के साथ मोटर बाइक सँख्या यू, के, 04 ए,डी, 1509 सहित गिरफ्तार कर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया वही ।बरामद मो०सा०को सीज कर दिया गया है।