
विधायक के जन्मदिन पर कई लोग भाजपा में शामिल।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) विधानसभा के विधायक बंशीधर भगत के जन्मदिन पर दर्जनो क्षेत्रवासियों ने अन्य दलों को छोड़ भाजपा का दामन थामा।सोमवार को कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने केबिनेट मंत्री व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को जन्मदिन के दिन पुराने कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित दर्जनों लोगो को उनके सामने बीजेपी की सदयस्ता,दिलाकर उंनको जन्मदिन का उपहार दिया । जिससे मंत्री गदगद हो गए ।विजयपुर धमोला मे आयोजित बीजेपी की मीटिंग मे पुराने कोंग्रेसी जोधा राम कम्बोज,प्रेम सागर सहित दर्जनों लोगो ने ली बीजेपी की सदस्यता,ली
इस दौरन सभी ने कहा कि व बीजेपी के विकास कार्यों को देखकर, कालाढूंगी मे जो विकास हो रहा है उनसे प्रभावित होकर अन्य दल छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले रहे है, इस दौरान विधायक व मंत्री बंशीधर भगत ने सभी का आभार व्यक्त किया।