Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • रामनगर मे 79 यू के. बटालियन एन.सी.सी.आर्मी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत प्रारंभ हुआ ।

रामनगर मे 79 यू के. बटालियन एन.सी.सी.आर्मी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत प्रारंभ हुआ ।

By on October 25, 2021 0 270 Views

रामनगर। एम.पी.हि.इ.का. रामनगर मे 79 यू के. बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के नेतृत्व में एन.सी.सी.(आर्मी) का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ( डे कैडर ) विधिवत प्रारंभ हुआ । शिविर के उदघाटन समारोह के अवसर पर बटालियन के सूबेदार मेजर ललित मोहन बोरा ने कैडटस को सम्बोधित करते हुए उन्हे अनुशासित रहकर शिविर की प्रत्येक गतिविधि में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रेरित किया । एन.सी.सी. प्रभारी कैप्टन चंद्र शेखर मिश्रा ने कैडटस को कैम्प मे होने वाली गतिविधियां जैसे ड्रिल, फील्ड एवं युद्ध कौशल , मैप रीडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण की बारिकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य डा. दिग्विजय सिंह ने कैडटस को अनुशासित रहकर अध्ययन के साथ -साथ एन.सी.सी. प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया तथा एन.सी.सी. अधिकारियों को कैम्प के सफल आयोजन हेतु हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।
कैम्प मे शारीरिक प्रशिक्षण, मानचित्र प्रशिक्षण एवं शस्त्र प्रशिक्षण मे . 22 रायफल और सेल्फ लोडड रायफल (एस एल आर) के साथ -साथ राष्ट्रीय एकता के महत्व पर व्याख्यान दिया । आजादी के अमृत महोत्सव पर कैडटस ने नगर पालिका परिषद रामनगर के सहयोग से विधालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर कैप्टन चंद्र शेखर मिश्रा , लेफ्टिनेंट डा. पंकज जैन , सेकंड आफिसर जफर अली ,थर्ड आफिसर अजय पाण्डेय , सूबेदार महिपाल , नायब सूबेदार किशन सिहं मेहता ,बी एच एम गणेश चंद्र , सी एच एम ललित मोहन , हवलदार नरेन्द्र चंद ,हवलदार नीरज , ललित मोहन गोला पूर्व सीनियर अंडर आफिसर आरिश सिददीकी, ऋषभ उप्रेती, नीरज सती, सीनियर अंडर आफिसर युवराज सिंह , अंडर आफिसर अनमोल कौर , सोनिया , सौरभ , देव कुमार उपस्थित रहे।