Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • हल्द्वानी हिंसा का असर : नैनीताल के पर्यटन स्थलों में पसरा सन्नाटा, तस्वीरों में देखें कैसा है हाल

हल्द्वानी हिंसा का असर : नैनीताल के पर्यटन स्थलों में पसरा सन्नाटा, तस्वीरों में देखें कैसा है हाल

By on February 19, 2024 0 489 Views

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद नैनीताल के पर्यटन स्थलों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वीकेंड पर नैनीताल शहर और उसके आस पास स्थित पिकनिक स्पॉटों पर पर्यटकों की आवाजाही बेहद कम रही। जिससे कुमाऊं मंडल के पर्यटन पर खासा असर पड़ा है।

बता दें बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद पर्यटक कुमाऊं मंडल में आने से दूरी बना रहे हैं। जिससे नैनीताल, भीमताल और भवाली सहित कई पर्यटक स्थलों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

हमेशा पर्यटकों की भीड़भाड़ से गुलजार रहने वाले यह पर्यटन स्थल इस समय पूरी तरह से खाली पड़े हैं। जिससे लोगों के रोजगार पर भी बड़ा असर पड़ रहा है।

वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि यहां किसी तरह की कोई दिक्कत नही है। आप कुमाऊं में आएं आप यहां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया अब कुमाऊं में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। प्रशासन और पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है।