- Home
- उत्तराखण्ड
- 60 चिकित्सकों ने जॉइन फॉर स्माइल्स नाम से एक ग्रुप बनाया।

60 चिकित्सकों ने जॉइन फॉर स्माइल्स नाम से एक ग्रुप बनाया।
रामनगर।(नाजिम सलमान) तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही के कार्यालय में स्ट्रेज मैनेजमेंट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें 45 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को हुई कार्यशाला में डीएफओ ने बताया कि एम्स के डॉक्टर सागर कश्यप द्वारा तनाव से मुक्ति के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 60 चिकित्सकों ने जॉइन फॉर स्माइल्स नाम से एक ग्रुप बनाया गया है।जो जगह-जगह जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का निशुल्क सलाह दे रहा है।बताया कि उनके द्वारा हैप्पीनेस इंडेक्स पर जानकारी दी गई।इस अवसर पर प्रतिभागियों को फिजियोथेरेपी किट भी वितरित की गई।इस दौरान तराई पश्चिम वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत,एसडीओ जसपुर जगमोहन रावत,रामनगर रेंजर शेखर चंद्र तिवारी,बैलपड़ाव रेंजर संतोष कुमार पंत,रेंजर राजकुमार,देवेंद्र रजवार आदि मौजूद रहे।