
लाइब्रेरी प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए उप शिक्षा अधिकारी
*नैनीताल जिले के कोटाबाग विकासखंड में एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स इनीशिएटिव इन उत्तराखंड हिमालयाज प्रोग्राम के अंतर्गत शिक्षकों के साथ लाइब्रेरी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में पराग टाटा ट्रस्ट से ट्रेनर नवनीत नीरव ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को प्रश्न निर्माण प्रक्रिया, रीड अलाउड सेशन, बुक टॉक सेशन, कहानी पर चर्चा सत्र आदि रोचक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उप शिक्षा अधिकारी श्री अमित चंद् जी भी सम्मिलित हुए। उप शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्रशिक्षण शिविर को लेकर हिमोत्थान का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि निकट भविष्य में इस प्रकार के कुछ आवासीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शुभम बधानी ने बताया कि हिमोत्थान इस प्रशिक्षण शिविर से पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों हेतु एक अन्य प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित कर चुका है और आगे भी इस प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे।