- Home
- उत्तराखण्ड
- सागौन के पेड़ो को काटते हुऐ दो व्यक्तियों को वनविभाग ने पकड़ा।

सागौन के पेड़ो को काटते हुऐ दो व्यक्तियों को वनविभाग ने पकड़ा।
रामनगर। रात्रि करीब दो बजे पूर्वी गैबुआ बीट बैलपड़ाव राजि में गश्त के दौरान आरे की आवाज सुनाई देने पर वन रक्षक मोहित रावत द्वारा हमराही गुरदेव सिंह वन दरोगा,बसंत पंत,हीरा पांडेय ,धन सिंह राणा व अन्य कर्मचारियों के साथ सागौन वृक्ष का अवैध पातन कर मुछान कर रहे दो व्यक्तियों गुरुमुख सिंह उर्फ गुलशन पुत्र जीत सिंह व बलकार सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र हरवंश सिंह निवासी इटववा(बन्नाखेड़ा)को मय आरे व 6 अदद सागौन लट्ठों के धर दबोचा।मौके पर पाई गई खूंट से प्रकाष्ठ का मिलान करने पर सही पाया।बरामद प्रकाष्ठ का बाजार मूल्य करीब 40000 रुपया आंका गया जिसे मौके पर ही बरामद कर लिया गया।बैलपड़ाव से भेजी गई टीम की सहायता से दोनों अभियुक्तों व बरामद प्रकाष्ठ को अभिरक्षा ने लिया गया।मौके पर फर्द तैयार की गई।भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के अंतर्गत वन क्षेत्र में अवैध प्रवेश कर, वन संपदा को क्षति पहुचाने व वन उपज की चोरी का अपराध कारित किये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाने की कार्यवाही की जा रही है।