Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • ट्रैफिक नियम तोड़ा तो होगा चालान, अब आम आदमी भी करवा सकता नियम तोड़ने वाले का चालान।

ट्रैफिक नियम तोड़ा तो होगा चालान, अब आम आदमी भी करवा सकता नियम तोड़ने वाले का चालान।

By on August 26, 2021 0 340 Views

उत्तराखण्ड मै ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो की अब खैर नहीं है। अब एप के माध्यम से केवल फोटो और वीडिया अपलोड करके आम जनता भी नियम तोड़ने वाले व्यक्ती का चालान करवा सकती है। जी हां अगर आपको सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कोई दिखता है तो अब आप उत्तराखण्ड पुलिस के Traffic Eyes App का इस्तेमाल कर संबंधित व्यक्ति का चालान करा सकते हैं। आपको सिर्फ संबंधित व्यक्ति की यातायात नियम तोड़ते हुए फोटो या वीडियो इस एप पर अपलोड करनी होगी, जिस पर सम्बन्धित जनपद पुलिस कार्यवाही करेगी। जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

आप गूगल प्ले स्टोर से Uttarakhand Traffic Eyes App को डाउनलोड कर सकते हैं। एप की मदद से आप बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने, हेल्मेट का इस्तेमाल न करने, वाहन चलाते समय मोबाईल को प्रयोग करने, पार्किग में गाड़ी खड़ी न करने, ट्रिपलिंग करने आदि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले की फोटो/वीडिया व वाहन संख्या भेज सकते है। जिसके बाद पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्यवाही करेगी।