घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ बदमाशों ने सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोक दिया। जिसके बाद बदमाशों ने ट्रेन में बैठे यात्रियों से लूट का प्रयास किया।
यात्रियों के शोर मचाने और ड्राइवर की सतर्कता से लूट की घटना होने से बच पाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बावरिया गैंग की तरफ संदेह है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।