Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • हरीश मेहरा को पिथौरागढ़ जिले का सह प्रभारी बनने पर बधाई दी।

हरीश मेहरा को पिथौरागढ़ जिले का सह प्रभारी बनने पर बधाई दी।

By on August 27, 2021 0 283 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) युवा कॉंग्रेस प्रदेश सचिव एवं पार्षद कालाढुंगी हरीश मेहरा को पिथौरागढ़ जिले का सह प्रभारी बनाएं जाने पर मालार्पण एवं मिठाई वितरण किया गया,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती जी, ब्लॉक अध्यक्ष संजय बिष्ट ,भोला भट्ट ,संजय किरौला ,महेश शर्मा ,तारा नेगी ,दीपक बनौला ,कादिर हुसैन आदि ने उंनको बधाई दी।