Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने गुजरो के साथ सुनी मोदी की मन की बात।

विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने गुजरो के साथ सुनी मोदी की मन की बात।

By on August 29, 2021 0 469 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने गुजरो के साथ सुनी मोदी की मन की बात।रविवार को कालाढुंगी विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के प्रतिनिधि विकास भगत ने समाज के अंतिम छोर घने जंगल के एक खत्ते में बसे गुजर समाज के साथ बैठकर रेडियो के माध्य्म से देशके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और जंगल मे रहने वाले परिवारों से चर्चा की।व इस दौरान केंद्र व राज्य की योजनाओं की भी जानकारी दी । इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री कमल पांडेय ,विनोद मेहरा ,गौरव जोशी वीर सिंह समेत वनवासी उपस्थित रहे।